3 quick ways diwali light ideas

नमस्कार,
दिवाली की शुभकामनाओं के साथ आपका मेरे Blog  पर स्वागत है. दिवाली हम सबके लिए एक बहुत ही busy time  होता है, हम अपने अपने घरों की सफाई करते हैं और सजावट पर भी ध्यान देते हैं. आज मैं आपसे कुछ आइडियाज शेयर करने वाली हूँ जो आप बहुत आसानी से अपने घर में मिलने वाली चीज़ों से बना सकते हैं. उम्मीद करती हूँ यह आपके लिए दिलचस्प होगा। अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आये तो प्लीज हमारे you tube चैनल और Blog  को ऐसे और भी पोस्ट के लिए अपने ईमेल से सब्सक्राइब करें.


Project १: 
आपको चाहिए: 
  • एक गिलास (यहाँ मैंने एक चाय का गिलास लिया है)
  • ग्लास  पेंट (साल्वेंट बेस्ड या वाटर बेस्ड ) 
  • पेंट ब्रश 
  • फेविकोल 
  • ग्लीटर किसी भी रंग का 
  • lace  /नग /छोटे शीशे (ज़रूरी नहीं हैं पर डेकोरेशन के )
  • टी लाइट्स (छोटी मोमबत्ती )
तरीका : सबसे पहले एक साफ़ गिलास लीजिये। ग्लास पेंट और ब्रश की मदद से उसका २/३ हिस्सा पेंट कर लीजिये।
           जब पेंट सूख जाये तब थोड़ा फेविकोल लीजिये और अच्छी तरह से बचे हुए हिस्से पर toothpick या icecream स्टिक की मदद लगा लें. अब इस पर आप ग्लिटर लगाएं और एक्स्ट्रा ग्लिटर को झाड़ दें. और सूखने के लिए छोड़ दें अगर आप चाहें तो आप ग्लिटर को फेविकोल में मिलाकर भी लगा सकते हैं लेकिन तब आपको २ कट्स लगाने चाहिए...ध्यान रहे की पहले एक कोट सूख जाये तब दूसरा कोट लगाएं. इसका फायदा यह है की आपका ग्लिटर ज्यादा जल्दी निकलेगा नहीं, पर शाइन थोड़ी दल हो जाएगी. जब आप शुरू मैं यह मिक्सचर लगाएंगे तब सब सफ़ेद लगेगा पर सूखने के बाद ग्लिटर का कलर दिखेगा।इसके बाद आप इसपर लास या नाग भी लगा सकते हैं।
इसे उसे करने के लिए आप इसमें tea lights  रख सकते हैं या फिर मैं जो अगला तरीका बताने वाली हूँ उस तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Project २:
आपको चाहिए :




  • एक गिलास (यहाँ मैंने एक चाय का गिलास लिया है)



  • कॉर्क बत्ती / बटर पेपर और कॉटन बत्ती 



  • पानी 



  • दिया में डालने का तेल (तिल का तेल / सरसों का  तेल,या कोई और तेल जो आप दिये में डालते )



  • माचिस 
  • तरीका : सबसे पहले आप गिलास में थोड़ा पानी डाल लें. '
                इसके उसपर आप गिलास में तेल डाल लें।
                अब आप कॉर्क बत्ती लेकर गिलास में float करा दें और फिर उसे माचिस से जला लें, अगर आपके पास कॉर्क बत्ती नहीं हैं तो कोई बात नहीं आप थोड़ा butter paper  लें और एक गोलाकार काट लें अब उसके बीच में एक छेद कर लें उसमें एक बत्ती डालें। इसके बाद आप उसे तेल के ऊपर float करें और फिर बत्ती को जला दें...
    इस तरह आप अपने किसी भी गिलास को बड़ी आसानी से दिया बना सकते हैं और फिर use भी कर सकते हैं पानी पीने के लिए...यह आप स्टील की गिलास के साथ भी कर सकते हैं पर शीशे के गिलास में अच्छा दीखता है और अच्छी रिफ्लेक्शन आती है. और घर में बहुत सूंदर दीखता है.
    Project ३ 
    इस प्रोजेक्ट में मैं आपसे एक टिप शेयर कर रही हूँ की आप अपने घर में किसी भी पीतल या ताम्बे के सम्स को साफ़ करने के लिए आप पीताम्बरी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की जनरल स्टोर में आसानी से मिल जाता है. अगर आपको पीताम्बरी नहीं मिलता तो आप निम्बू / vinegar या इमली के रास का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और फिर उसे नार्मल dishsoap से धो ले.

    टिप्पणियाँ